Left Banner
Right Banner

युवक ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बोला- भाई ने पत्नी के साथ किया गलत काम, अब मेरी उधारी वही चुकाएगा

राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने जहर की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने बड़े भाई से विवाद के बाद यह कदम उठाया. खुदकुशी से पहले युवक ने वीडियो बनाया और कहा कि भाई ने उसकी पत्नी के साथ गलत काम किया है. अब मेरी सारी उधारी वही चुकाएगा.

मृतक की पहचान 25 साल के भागारम के तौर पर हुई है. पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने की धारा 306 में केस दर्ज कर किया है. पुलिस ने बताया कि भागाराम जहर की गोलियां खाकर अचेत अवस्था में पड़ा था.

युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी

ग्रामीणों ने उसे उठाकर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बाताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाईयों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इसके अलावा पुलिस का कहना है कि मृतक ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया और बड़े भाई पर पत्नी से छेड़छाड़ के भी आरोप लगाया उस पर जांच जारी है. मृतक भगाराम सूरत में कुक का काम करता था और वो मंगलवार को ही गांव आया था.

Advertisements
Advertisement