उदयपुर की विनिता जैन की पुणे में संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

 उदयपुर : लेकसिटी की रहने वाली विनिता जैन का पुणे में 25 फरवरी को शव मिलने के मामले में विनिता के माता पिता सहित अन्य परिजनों ने उसके पति पर हत्या के आरोप लगाए साथ ही एक साल पूर्व विनिता जैन की बेटी के मौत के लिए भी उसके पति हिंमाशु जैन को जिम्मेदार ठहराया.

हिमांशु शहर की सिख कॉलोनी सेक्टर 11 का निवासी हैं. 2017 में शादी के बाद से दोनों पुणे में रहकर नौकरी कर रहे थे. इस बीच 25 फरवरी को विनिता जैन के परिजनों को किसी रिश्तेदार ने घटना की जानकारी दी. जबकि हिमांशु जैन उस वक्त मौके पर ही मौजूद था. आरोप है कि हिमांशु जैन का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध चल रहा था जिसकी जानकारी विनिता को थी.

इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. विनिता के परिजनों का ये भी आरोप है कि हिमांशु ने विनिता की हत्या कर पूरी घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया. जबकि मौके पर मिले साक्ष्यों और हिमांशु की हरकतों से प्रतीत होता है कि उसने हत्या कर दी. 

एक अन्य महिला से चल रहे अफेयर की जानकारी मृतका विनिता ने स्वयं दोनों के परिजनों को बताई थी। हिमांशु ने कथित महिला के साथ अवैध संबंधों को स्वीकार किया था. बाद में हिमांशु और उनके परिजनों ने विनिता के परिजनों को आश्वस्त किया था कि हिमांशु आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा.

बावजूद इसके हिमांशु अपनी आदतों से बाज नहीं आया और विनिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करता रहा। झगड़ा होने पर विनिता के साथ मारपीट भी करता था. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है जबकि उसके पास मिली एक चिट्टी हिमांशु ने ही लिखी है.

इसके अलावा विनिता की एक बेटी की एक साल पूर्व मौत हो गई इसका जिम्मेदार भी हिमांशु ही हैंं. विनिता के परिजनों ने बताया कि सिरत (विनिता की बेटी) की मौत विनिता की मौत के ठीक एक साल पहले हुई थी. सिरत की मौत के बाद से ही विनिता लगातार टूटती जा रही थी कि इसी बीच उसको अपने पति हिमांशु के अवैध संबंधों का पता चला. छह महीने पहले परिजनों को पूरी घटना बताई थी. 


बाद में हिमांशु और उसकी प्रेमिका दोनों को अहमदाबाद में बुलाकर समझाया था। दोनों के माता-पिता की मौजूदगी में दोनो (हिमांशु और उसकी प्रेमिका) ने गलती स्वीकार करते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का वचन दिया था. कुछ महीने बाद फिर दोनों का अफेयर जारी रहा और विनिता पूरी तरह से टूट गई. 

Advertisements
Advertisement