नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने जनवरी 2025 में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा आयोजित की थी और अब अभ्यर्थियों को इसके रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए ने इसकी प्रोविजनल आंसर-की तो पहले ही जारी कर दी थी. हालांकि रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UGC NET Result 2024: कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले तो यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- फिर UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट/स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलना होगा.
- उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- फिर सबमिट करना होगा और रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
UGC NET December 2024 Exam: कब-कब हुई थी परीक्षा?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को किया गया था और इसकी प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई थी, जबकि ऑब्जेक्शन विंडो 3 फरवरी को बंद हुई थी. आंसर-की को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना पड़ा था.
एनटीए ने बताया है कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट का एक पैनल उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई आपत्तियों को वैरिफाई करेगा और अगर वो सही पाए जाते हैं तो उस आधार पर आंसर-की में संशोधन किया जाएगा, लेकिन ये ध्यान रखें कि एनटीए अभ्यर्थियों को चुनौतियों की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचना नहीं देगा. यूजीसी नेट रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर ही तैयार और जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए विषय और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा आयोजित की थी
UGC NET Exam: क्यों होती है ये परीक्षा?
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन के लिए
सिर्फ भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी में एडमिशन के लिए
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in देख सकते हैं.