UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं चेक? जानें पूरा प्रोसेस

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से कल, 22 मई को जून सेशन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 25 जून से 29 जून के बीच किया गया था.

Advertisement

एनटीए की ओर से हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट, एक्स पर की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जून सत्र के लिए यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट 22 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई को जारी की गई थी और इस आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 6 से 8 जुलाई तक का समय दिया गया था. रिजल्ट के साथ एनटीए फाइनल आंसर-की भी जारी कर सकता है.

UGC NET Result June 2025 How to Check: यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 कहां करें चेक?

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे. केवल सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ + सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए कट-ऑफ श्रेणीवार और विषयवार जारी की जाएगी. UGC-NET का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए साल में बार किया जाता है. यूजीसी नेट परिणामों का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जाँच नहीं होगी.

रिजल्ट जारी की गई फाइनल आंसर-की के आधार पर होगा. कुल 85 विषयों के लिए एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में किया गया था. पिछले सत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 48,161 अभ्यर्थियों ने योग्यता प्राप्त की थी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 8,49,166 कैंडिडेट्स में से 6,49,490 एग्जाम में शामिल हुए थे

Advertisements