Vayam Bharat

Ujjain: महाकाल मंदिर में शॉर्टकट रास्ते के लिए वेंटीलेशन से कूद रहे श्रद्धालु, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में गणेश मंडपम के वेंटिलेशन से कूद कर जा रहे श्रद्धालुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति ने वेंटीलेशन पर स्टील के सरिया लगवा दिए हैं.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में प्राइवेट एजेंसी के सुरक्षा गार्ड, मंदिर के कर्मचारी और पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कैमरे लगे हैं. इसके बाद भी दर्शनार्थी शॉर्टकट रास्ते के लिए वेंटीलेशन से कूद रहे हैं.

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो यह चूक सामने आई है. महाकालेश्वर मंदिर सहायक प्रशासक मूलचंद जनवाल के अनुसार, जिस वेंटिलेशन से श्रद्धालु कूद रहे थे, अब उस वेंटिलेशन पर स्टील की रेलिंग लगा दी गई है.

Advertisements