Ujjain Mahakal: मंदिर भी सुरक्षित नहीं… महाकाल सवारी में किसी का मोबाइल, तो किसी का पर्स चोरी

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की सवारी के दौरान कई लोगों के मोबाइल व पर्स चोरी होने की वारदात हुई है। एक दर्जन लोगों ने महाकाल व खाराकुआं थाने में शिकायत की है। पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल तलाशकर उन्हें वापस लौटाए हैं। जबकि कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसका फायदा चोरों व जेबकतरों ने उठाया। सवारी में शामिल लोगों व श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स चोरी होने की वारदात हुई है। महाकाल व खाराकुआं पुलिस से एक दर्जन लोगों ने शिकायत की है। पुलिस ने सभी से आवेदन लिए है। इसके अलावा महाकाल पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल तलाशकर उन्हें वापस लौटाए हैं।

रेलवे स्टेशन से 14 संदिग्धों को पकड़ा

बता दें कि श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान लगातार वारदात हो रही है। रेलवे स्टेशन से 14 संदिग्धों को पकड़ा सोमवार सुबह साइबर सेल की टीम ने देवासगेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया था।

पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आए 14 लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी को देवासगेट थाने ले जाया गया था। जहां सभी से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि सभी युवक मजदूर हैं। यहां नानाखेड़ा क्षेत्र में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य के लिए आए है। पुलिस ने सभी से पूछताछ कर उनके नाम-पते दर्ज कर छोड़दिया।

 

 

Advertisements