उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में उठाया ‘बिग बाॅस’ में बढ़ती अश्लीलता का मुद्दा

उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया ने बुधवार को लोकसभा में टेलीविजन शो ‘बिग बाॅस’ में बढ़ती अश्लीलता का मुद्दा उठा सदस्यों का ध्यान आकर्षित कराया। शो के होस्ट फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी टिप्पणी की।

लोकसभा अध्यक्ष और सूचना प्रसारण मंत्री से निवेदन किया कि वे यह समय की आवश्यकता है कि हम इस शो और इसके जैसे अन्य कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखें। हमें ऐसे शो और कंटेंट से अपने समाज को बचाना चाहिए जो बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए हानिकारक हो।

सांसद ने शून्यकाल में कहा कि ‘बिग बाॅस’ और अन्य ओटीटी शो में बढ़ती अश्लीलता हमारी संस्कृति और मान्यताओं के खिलाफ है। शुरुआत में ‘बिग बास’ शो एक सामान्य रियलिटी शो की तरह था लेकिन समय के साथ इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बहुत बढ़ गया है, जो समाज के लिए खतरनाक हो सकता है।

शो में अक्सर गाली-गलौच, यौन-शोषण की स्थिति और विवादित व्यवहार को बढ़ावा दिया जाता है। कई बार प्रतियोगियों के निजी जीवन की गंदगी को सार्वजनिक रूप से दिखाया जाता है। हमारे युवाओं और बच्चों पर इस तरह के कार्यक्रमों का प्रभाव बहुत गहरा होता है।

सलमान हंसी-मजाक में बदल देते हैं अश्लीलता को

उन्हें यह सिखाया जाता है कि विवादों और अश्लीलता से शो की टीआरपी बढ़ती है और यही सफलता का पैमाना है। उन्होंने शो को होस्ट करने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान के विषय में कहा कि उनकी भूमिका और शो को लेकर उनका दृष्टिकोण अक्सर विवादों में घिरा रहता है।

सलमान खान कभी-कभी शो के विवादित और अश्लील तत्वों को हंसी-मजाक में बदल देते हैं जो कि इन घटनाओं को गंभीरता से लेने की बजाय इन्हें हल्के तौर पर दिखाता है।

Advertisements
Advertisement