Vayam Bharat

उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में शामिल होकर बोलीं- धन्य हो गई..

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ मदिराक्षी मुंडले बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने पहुंची. जहां उन्होंने लगभग 2 घंटे तक बाबा महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए. इस दौरान वह पारंपरिक वेशभूषा यानी की साड़ी में नजर आईं. दर्शन के बाद श्री महाकालेश्वर ज्योत्रिलिंगम के सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई है. मदिराक्षी का पूजन पुजारी प्रशांत गुरु एवं पुजारी माधव गुरु ने संपन्न करवाया.

Advertisement

महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया कि मदिराक्षी मुंडले एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टीवी इंडस्ट्री और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. मदिराक्षी ने साल 2019 में लोकप्रिय धारावाहिक ‘सिया के राम’ से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं. जिसमें उन्होंने सीता का रोल अदा किया. इसके बाद वह स्टार भारत के शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ में भी दिखाई दीं.

महाकालेश्वर प्रबंध समिति को दिया धन्यवाद

टीवी अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के प्रबंध समिति ने उन्हें बाबा महाकाल के दर्शन करने में जो सहयोग दिया है, उसके लिए वह सभी का दिल से धन्यवाद कहती हैं. मदिराक्षी मुंडले भस्म आरती के बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंची, जहां पुजारी प्रशांत गुरु और माधव गुरु द्वारा उन्हें सम्मान के तौर पर ओढ़ाए गए बाबा महाकाल के वस्त्र से वह काफी खुश नजर आईं. उन्होंने इसे बाबा महाकाल का आशीर्वाद बताया.

सिया के राम’ में सादगी से जीता था दिल

‘सिया के राम’ शो मे सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले को बहुत फेम मिला और तब से हर घर में उनकी बातें होने लगी थीं एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले ने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. मदिराक्षी मुंडले एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जो तेलुगू और हिंदी भाषाओं में काम करती हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. मदिराक्षी ने ‘जाट की जुगनी’, ‘तेरा बाप मेरा बाप’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ और ‘जय हनुमान – संकटमोचन नाम तिहारो’ जैसे कई शोज में काम किया.

Advertisements