सावन के अंतिम सोमवार पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में आस्था की बयार बही. पूरा शहर शिव की भक्ति में डूबा दिखा. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रात 2.30 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई. बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन के लिए रात 1 बजे से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं.
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है, इसीलिए आज के दिन बाबा महाकाल का दर्शन करने मात्र से ही समस्त प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं. इसी मान्यता के चलते आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं जिन्होंने नंदी हॉल के साथ ही चलित भस्म आरती के माध्यम से भी बाबा महाकाल के दिव्य शृंगार के दर्शन किए.
Advertisements