उज्जैन: सड़क पर बर्थडे पार्टी से रोका तो घर में घुसकर हमला, पांच लोग घायल..

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में पांच बदमाशों ने आधी रात गदर मचा दिया… बदमाशों ने सड़क पर जन्मदिन पार्टी मनाने का विरोध करने पर घर में घुसकर हथियार से एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला किया. घटना का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. देसाई नगर निवासी स्वयं त्रिपाठी सड़क पर डीजे बजाकर दोस्तों के साथ हुड़दंग करते हुए अपना जन्मदिन मना रहा था. यह देख कुछ लोगों के साथ जोगेंद्र सिंह गौड़ ने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा, तो स्वयं और उसके साथी विवाद करने लगे. इस पर जोगेंद्र ने पुलिस को कॉल कर दिया. इससे गुस्सा होकर स्वयं त्रिपाठी, तरूण गिरी, राज मेहता और जग्गू पासी ने घर में घुसकर जोगेंद्र के पूरे परिवार पर लाठी, तलवार, चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, स्वयं त्रिपाठी पुराना बदमाश है. वह पांच दिन पहले ही जबरिया वसूली के मामले में जेल से छूटा है. उसे सड़क पर जन्मदिन मनाते देख पुरानी रंजिश होने से अंकित और उसके परिजन वीडियोग्राफी करने लगे. इस पर स्वयं और उसके साथियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. बाद में घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिससे पुलिस ने स्वयं के साथियों कि पहचान की है.

एसपी ने दी चेतावनी

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मामले में मुख्य आरोपी स्वयं सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है. जो भी इस घटना में शामिल थे या जिन्होंने घर में प्रवेश कर हमला किया, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर अभद्रता या अश्लीलता के साथ जन्मदिन मनाते पकड़ाया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements