मध्य प्रदेश: उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने महिदपुर पहुंचा, हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया, गांववाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सबकी निगाहें हेलिकॉप्टर पर रही, बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता 11 लाख रुपए खर्च कर दिए, करीब एक माह तक अलग-अलग विभागों से परमिशन भी ली.
बेटे ने पूछा- मेरी शादी क्या अलग करोगे पापा जगदीश माली ने बताया कि बड़े बेटे की शादी में भी सोचा था, लेकिन उस समय व्यवस्था नहीं हो पाई थी. अब छोटे बेटे की शादी का समय आया तो बेटे ने पूछा कि क्या अलग करोगे पापा? इसके बाद हमने घर सभी को बैठकर निर्णय लिया कि ऋतिक की बारात हेलिकॉप्टर से ले जाएंगे.
हमने पुलिस विभाग जिला प्रशासन, फायर, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य परमिशन ली, उज्जैन में सांवरा खेड़ी और महिदपुर में दो हेलिपेड बनवाए, इन सबमें करीब 3 लाख रुपए से अधिक का खर्च हो गया, साथ ही हेलिकॉप्टर की सेवा देना वाली कंपनी को 8 लाख 79 हजार रुपए पेमेंट किया है.
शनिवार को दुल्हन को लेकर उज्जैन लौटेगी बारात
महिदपुर में हेलिकॉप्टर से बारात पहुंची तो लड़की के घर पास बने हेलिपेड पर भीड़ लग गई, यहां से दूल्हे के लिए कार की व्यवस्था की गई थी, महिदपुर के भीमखेड़ा में भी एक हेलिपेड बनाया गया है.
यहां भी चार गार्ड, एम्बुलेंस और दमकल की व्यवस्था की गई थी. शुक्रवार शाम को बारात पहुंची तो गांव वालों ने मिलकर बारातियों का स्वागत किया, हाथी-घोड़े, चार बैंड, 50 कार निकाला गया, शनिवार को सुबह 8 बजे बारात विदा होगी, शनिवार सुबह उज्जैन के सावराखेड़ी में हेलिकॉप्टर दुल्हन को लेकर उज्जैन पहुंचेगा.