थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम: अपराधियों पर नकेल कसने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं – पुलिस अधीक्षक

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आज मंगलवार को क्राइम मीटिंग लेकर थानों में लंबित अपराधों, रहे. यतों, मर्ग जांच, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक और विशेष अधिनियम की कार्यवाहियों की समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवम् थाना प्रभारियाें की मीटिंग लेकर कड़े शब्दों में कहा है कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसें. इस संबंध में आम जनता से किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर थाना प्रभारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

आदतन अपराधी, बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता व नशा कर उदंडता करने वालों की पहचान कर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. साइबर अपराधों और उनमें कमजोर विवेचना को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन कर विवेचकों को प्रशिक्षित किया जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के लिए आई-रेड ऐप में समुचित एंट्री करने को कहा.

इस माह अपराध रोकने के लिए फेरी वालों, कामगारों और किरायेदारों की जिले में बड़े पैमाने पर रैंडम तरीके से की चेकिंग करने को कहा. कर्मचारियों में अनुशासन बना रहे, सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को दूसरों विभागो के समन्वय से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के प्रयास किए जाने हेतु निर्देश दिया तथा पहले छोटे-छोटे उपाय जिनसे यातायात सुगम हो सके उन बिंदुओं पर पहले काम करने को कहा. मीटिंग में एएसपी ओम चंदेल, उपपुलिस अधीक्षक निकिता तिवारी, दीपक मिश्रा और यातायात, थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

Advertisements