गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में पुलिस के रडार पर उमर अंसारी – जानिए कौन-कौन से केस दर्ज हैं

गाजीपुर : पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है . उमर IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है.थाना मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि उमर अंसारी कूटरचित दस्तावेजों और धोखाधड़ी से सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करता है.

उमर के खिलाफ चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और करवाने के भी आरोप हैं.गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.दर्जी मुहल्ला यूसुफपुर निवासी उमर अंसारी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.

उमर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन समेत कुल 7 मामले दर्ज हैं.इनमें गाजीपुर में 2, लखनऊ में 1 और मऊ में 4 मामले शामिल हैं.मुहम्मदाबाद पुलिस ने 21 सितंबर 2025 को उमर की हिस्ट्रीशीट खोली है.

बता दे कि पिछले दिनों उमर अंसारी के द्वारा अपनी माता अफ्शा अंसारी के कोर्ट केस के मामले में फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में याचिका दाखिल किया था.और जब इस मामले में हस्ताक्षर का मिलान किया गया था तब हस्ताक्षर फर्जी होने का प्रमाण मिला था.

जिसके बाद से पुलिस ने लखनऊ स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर गाजीपुर लाया था.और गाजीपुर में मोहमदाबाद और फिर गाज़ीपुर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था.वहीं कुछ दिनों के बाद इन्हें कासगंज जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisements
Advertisement