उमरिया : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर परिषद नौरोजाबाद में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान उमरिया जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं.
मुख्यमंत्री ने जिले में सांस्कृतिक, अधोसंरचना, खेल और पर्यटन से जुड़े बड़े तोहफों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ऐलान किया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन का निर्माण होगा, जिससे धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, अमिलिहा-मानपुर और बिजौरी-मानपुर मार्गों पर सोन नदी में पुल बनाकर आवागमन को और सुगम बनाया जाएगा.
पर्यटन और खेल को मिलेगा नया आयाम
पर्यटन के क्षेत्र में भी उमरिया के लिए नए अवसर खुलेंगे. सिंहपुर, मणिबाग, धौरखोह और टकटई को पर्यटन से जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. जिले के आस-पास चिड़ियाघर बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन और वन्यजीव प्रेमियों के लिए उमरिया एक नया आकर्षण केंद्र बनेगा. खेल प्रेमियों के लिए भी बड़ी सौगात आई—हॉकी की नर्सरी और एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाकर जिले की प्रतिभाओं को निखारा जाएगा.
शिक्षा और स्वास्थ्य में भी क्रांति
शिक्षा के क्षेत्र में इंदवार और बिलासपुर में महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए कौडिया और पठारी में स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे.
कृषि और पशुपालन को मिलेगा बढ़ावा
किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार बिल मुक्त बिजली देने के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी, जिससे किसानों की सिंचाई आसान होगी और वे अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगे. धान और गेहूं की खरीदी पर बोनस मिलेगा और गेहूं की खरीदी ₹2600 प्रति क्विंटल के भाव से की जाएगी. वहीं, दूध उत्पादन करने वाले पशुपालकों से सरकार दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी दिया जाएगा.
हर गाँव बनेगा ‘गोकुल’
गौ-सेवा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय और गोपाल मिलकर हर गांव को ‘गोकुल’ बनाएंगे. इसके तहत सरकार गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई योजनाएं लागू करेगी.
आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के पदचिन्ह पड़े हैं, वहां तीर्थ स्थल बनाए जाएंगे. इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि संस्कृति का भी संवर्धन होगा.
उमरिया जिले के लिए यह घोषणाएँ निश्चित रूप से विकास की नई कहानी लिखेंगी. मुख्यमंत्री की इन सौगातों से जिले के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.