उमरिया : चिल्हारी बाजार में साइबर सुरक्षा की गूंज, लोगों को किया गया जागरूक

 

Advertisement

उमरिया: डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव अब एक अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है. इसी कड़ी में चिल्हारी बाजार हाट में एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

 

इस अभियान की अगुवाई अमरपुर चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव ने की, जो लगातार अपने क्षेत्र के गांव-गांव, चौराहों और स्कूलों में जाकर साइबर सुरक्षा का संदेश फैला रहे हैं. उन्होंने लोगों को समझाया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, ठगी और साइबर अपराधों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

 

साइबर अपराधों से बचाव के अहम टिप्स:

ऑनलाइन ठगी से बचें: अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
बैंकिंग फ्रॉड से सावधान: कभी भी OTP या पासवर्ड किसी से साझा न करें.
डरें नहीं, शिकायत करें: यदि कोई आपको ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी दे, तो घबराने की बजाय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं.

Advertisements