उमरिया: राज्यपाल ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन, गर्भवती माताओं को दी खास सौगात

 

Advertisement

उमरिया : प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उमरिया जिले के लोढ़ा ग्राम पंचायत स्थित टगराटोला आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया और वहाँ उपस्थित बच्चों के साथ आत्मीयता से जन्मदिन का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने शिवांगी यादव और कार्तिक यादव के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं. राज्यपाल ने बच्चों के साथ “हैप्पी बर्थडे” गीत गाया और टॉफियाँ बाँटते हुए उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने व आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.

इसके बाद राज्यपाल गर्भवती माताओं की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए और मातृत्व के इस पावन अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने माँ और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया और माताओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी.

स्कूली बच्चों से किया संवाद

राज्यपाल ने प्राथमिक शाला टंगराटोला में कक्षा 3 के बच्चों से संवाद किया और पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों के उत्साहपूर्ण उत्तरों से वे प्रभावित हुए और शिक्षकों की भी सराहना की.

प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस विशेष अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह, मानपुर विधायक मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

राज्यपाल की यह आत्मीय पहल ग्रामीण अंचल में शिक्षा और मातृ-शिशु कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश बन गई.

Advertisements