उमरिया : 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम का जलवा, सेमीफाइनल में पहुंची…

उमरिया : उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अब तक 20 स्वर्ण पदकों सहित कुल 51 पदक जीतकर देशभर में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. इस शानदार प्रदर्शन में मध्य प्रदेश की हैंडबॉल टीम भी पीछे नहीं रही, जिसने अपने दमदार खेल से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

Advertisement

 

शानदार आगाज़ सेमीफाइनल तक का सफर

हैंडबॉल खेल के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी और सचिव डी. के. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्रेरणा दी.

 

मध्य प्रदेश की टीम ने अपने पहले ही मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, जिसमें मुकाबला 27-27 की रोमांचक बराबरी पर खत्म हुआ. इसके बाद टीम ने अपने दूसरे मैच में गोवा को 53-17 से करारी शिकस्त दी, हालांकि हरियाणा से 31-39 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने आखिरी लीग मैच में झारखंड को 57-23 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

 

अब सर्विसेस टीम से टक्कर

टीम के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक कृष्णा झारिया ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी उच्च खेल कौशल और शानदार रणनीति के दम पर छत्तीसगढ़, गोवा और झारखंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर अंतिम चार में स्थान बना लिया है. अब सेमीफाइनल में पूर्व विजेता सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम से कड़ा मुकाबला होगा.

 

क्या मध्य प्रदेश की हैंडबॉल टीम इतिहास रच पाएगी? क्या वे अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा. पूरे देश की निगाहें अब इस सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं.

Advertisements