उमरिया: साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस थाना मानपुर ने साइबर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी मुकेश मार्शकोले के नेतृत्व में बस स्टैंड मानपुर पर नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए.
इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ उनि अभिलाष सिंह, सउनि रामसेवक पटेल, प्र.आर. आकाशदास, प्रआर विकास मिश्रा, आर. राजेंद्र साहू, आर. सचिन पाटीदार और आर. विशाल जाटव ने भाग लिया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लॉटरी फ्रॉड, केवाईसी अपडेट, आधार अपडेट, फर्जी लोन ऐप, निजी जानकारी साझा करने के खतरे जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई गई.
साइबर अपराध से बचने के महत्वपूर्ण सुझाव
फर्जी लॉटरी कॉल और स्कीम से बचें.
सरकारी योजनाओं की जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त करें.
फर्जी केवाईसी अपडेट कॉल्स से सावधान रहें.
अज्ञात ऐप्स या वेबसाइटों से खरीदारी न करें, केवल अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमाणित प्लेटफॉर्म का उपयोग करें.
किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन न दें, यदि देना जरूरी हो तो स्पीकर पर बात कराएं.
महिलाएं अपनी निजी तस्वीरें या वीडियो किसी से साझा न करें.
अगर साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें.
इस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश मार्शकोले ने कहा, “जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है. अगर लोग सतर्क रहेंगे तो साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच सकते हैं.” उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी ऑनलाइन लेन-देन या ऑफर को बिना जांचे-परखे स्वीकार न करें और अपने दस्तावेजों को गोपनीय रखें.
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और उन्होंने पुलिस टीम की इस पहल की सराहना की. साइबर सुरक्षा पर इस तरह के अभियान लोगों को जागरूक करने और सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.