उमरिया : मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर, आयुक्त और कलेक्टर ने लिया जायजा

उमरिया: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर उमरिया जिले में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता, कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन और जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने नगर परिषद नौरोजाबाद स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक हर व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

आयुक्त ने सबसे पहले स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण स्थल का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी मूवमेंट के लिए बनाए गए विशेष मार्गों को देखा. कार्यक्रम स्थल पर आम जनता के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेडिंग और ग्रीन हाउस जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

 

सुरक्षा और सुविधाओं पर खास ध्यान

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए बैरिकेडिंग और पार्किंग की योजना को दुरुस्त करने की बात कही गई. प्रदर्शनी स्थल पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की झलक दिखाई जाएगी.

 

जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

इस निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिया और कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए अपने सुझाव साझा किए.

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह है. प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी की जा रही है ताकि यह कार्यक्रम सफल और यादगार साबित हो.

Advertisements
Advertisement