उमरिया: जिले में बाघ के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला सामान्य वन मंडल पाली के वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और बरबसपुर के बीच का है, जहां आज सुबह एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया.
पीड़ित रामलाल बैगा, निवासी ग्राम उचेहरा, अपने साथियों के साथ जंगल में मवेशी चरा रहे थे. तभी लैंटाना की झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला किया और रामलाल के सिर पर पंजा मारते हुए उन्हें घायल कर दिया.
हालांकि, चरवाहे के साथियों ने साहस का परिचय देते हुए बाघ और रामलाल के बीच संघर्ष में दखल दिया. उन्होंने सूझ-बूझ से रामलाल को बाघ के चंगुल से बचा लिया. घायल रामलाल को प्राथमिक उपचार के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर कर दिया गया.