उमरिया : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उमरिया आगमन पर एयर स्ट्रिप पर भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया. उनके स्वागत में पूरा माहौल गर्मजोशी और उत्साह से भर उठा. जैसे ही उनका विमान उमरिया एयर स्ट्रिप पर उतरा, वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्प वर्षा से उनका अभिनंदन किया.
इस विशेष अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पूर्व सांसद श्री ज्ञान सिंह, मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक श्री शिव नारायण सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे.
इसके अलावा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं में आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, दीपक छत्तवानी और पंकज तिवारी ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान स्वागत समारोह में पारंपरिक लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली, जिसने माहौल को और उल्लासमय बना दिया.
अपने संबोधन में श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और ग्रामीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आने वाले समय में और भी नई योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने उमरिया की जनता का स्नेह और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि विकास की गंगा इसी तरह बहती रहेगी.