वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया, सोशल मीडिया पर लाइव आकर फंदे से लटक गया अल्ताफ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अतुल सुभाष जैसा मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पत्नी से घरेलू कलह के कारण फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक का नाम अल्ताफ खान था. उसके चार बच्चे भी हैं. बच्चों को उसने पहले कमरे से बाहर निकाला. फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर फांसी पर लटक गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामला पाण्डेयपुर-लालपुर इलाके के खजुरी इलाके के अल्ताफ खान ने पत्नी से रोज-रोज के झगड़े और घरेलू कलह से तंग आकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले अल्ताफ ने अपने चारों बच्चों को घर से बाहर भेज दिया और भाई से बात की.

भाई तालिग से अल्ताफ ने कहा- मुस्कान (पत्नी) ने फिर मेरी बात नही मानी और चली गई. अब मेरे लिए उसके साथ और निभा पाना मुश्किल है. भाई ने समझाने की कोशिश भी की लेकिन अल्ताफ नहीं माना और फंदा बनाकर झूल गया. बच्चे जब बाहर से अंदर आए तो पिता को लटकते देखा. चारों बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तब जाकर लोगों को घटना की जानकारी हुई.

पत्नी नहीं मानती थी बात

घरेलू कलह की वजह अल्ताफ की पत्नी का बीमा एजेंट बनना था. बीमा एजेंट के तौर पर वो लोगों से मिलने जुलने के लिए अक्सर बाहर जाते रहती थी. यह बात अल्ताफ को पसंद नहीं थी. वो लगातार पत्नी को रोकने की कोशिश करता, लेकिन वो नहीं मानती थी. अल्ताफ अपने छोटे भाई से भी कहता कि उसकी पत्नी मनमानी कर रही है और सेमिनार और मीटिंग के नाम पर ज्यादातर घर से बाहर रहती है. बच्चों की देखभाल घर गृहस्ती सब इसका असर पड़ रहा है.

‘भाभी के कारण अलग हुए भाई’

अल्ताफ के भाई ने बताया कि पहले पूरा परिवार साथ रहता था, लेकिन भाभी मुस्कान की वजह से अल्ताफ नई बस्ती के महेंद्र कुमार वर्मा के यहां किरायेदार बनकर रह रहा था. फॉरेन्सिक टीम घटना स्थल से सबूत जुटाने में जुटी रही और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement