खैरागढ़ में शनिवार रात सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। बाइक सवार झांकी देखने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है।
जानकार के मुताबिक, बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32) अपनी पत्नी करिश्मा, दो बेटियों और भांजे मोहित साहू (13) के साथ बाइक से झांकी देखने जा रहे थे। ठेलकाडीह के पास आशीर्वाद ढाबा के सामने राजनांदगांव की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में रिलेश और उनके भांजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। करिश्मा और उनकी डेढ़ और तीन साल की बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
एक बाइक पर 5 लोग थे सवार
सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ भेजा गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। हादसे का एक प्रमुख कारण एक ही बाइक पर पांच लोगों का सवार होना भी माना जा रहा है।