पंजाब के पटियाला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चाचा ने अपने सगे भतीजे की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक भतीजे का कुसूर इतना था की उसने पेड़ पर लगे ततैया के छत्ते में आग लगा दी थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने भतीजों पर हमला कर दिया. आरोपी बाप-बेटे ने अपने भाई को बचाने आए दूसरे भतीजे को पीटकर घायल कर दिया.जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, दोनों आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आरोपियों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा था. उन्होंने एक भाई का बाजू तोड़ दिया. वहीं, दूसरे भाई को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ततैया का छत्ता जलाने पर भड़का चाचा
घटना पटियाला के एहरू कलां की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों परिवार में जमीनी रंजिश भी चली आ रही थी. पुलिस ने आरोपी चाचा जागर सिंह और उसके बेटे मनदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. मृतक जय भगवान के भाई बलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके चाचा के घर में अमरुद का पेड़ लगा हुआ है, जिसकी टहनी उनके घर के आंगन में आ रही है. टहनी पर ततैया का छत्ता लगा हुआ है.
तोड़ दिया था बाजू
बलजिंदर ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उन्होंने ततैया का छत्ता जला दिया था. इस बात से नाराज होकर उसके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने उसका बाजू तोड़ दिया था. उसने बताया कि उसी दिन से वह उनसे रंजिश रखने लगे. एक बार फिर से उन्होंने हमला किया और लोहे की रॉड से उसके भाई की ह्त्ग्य कर दी. जब वह उसे बचाने पहुंचा तो उसे भी पीट दिया.