तंत्र-मंत्र के शक में चाचा को हंसिए से काट-डाला:ढाबे में ग्राहक नहीं आने से नाराज था; गले पर किया वार, मंदिर के पास मर्डर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तंत्र-मंत्र के शक में भतीजे ने हंसिए से चाचा का गला रेत दिया। चांपा के वार्ड नंबर 15 कोटा डबरी में अजीत पाल (63 साल) का ढाबा था। कुछ दिनों से उसका ढाबा नहीं चल रहा था।

अजीत को शक था कि उसके चाचा राम प्रसाद पाल (65 साल) ने तांत्रिक क्रिया की है। इसी वजह से ग्राहक ढाबे पर नहीं आ रहे। इसलिए रविवार (21 सितंबर) शाम पूजा करने मंदिर जा रहे चाचा पर हंसिए से हमला कर दिया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

पूजा के लिए जा रहे थे, तभी काटा गला

जानकारी के मुताबिक चाचा राम प्रसाद पाल मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ का काम करता था। रविवार शाम 7 बजे राम प्रसाद मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अजीत पाल पहुंचा। उसने हंसिए से चाचा के गले पर वार कर दिया।

चाचा खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में राम प्रसाद को BDM अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कई सालों से चाचा पर शक था

जानकारी के मुताबिक आरोपी का ढाबा PIL प्लांट के मेन गेट के सामने है। वह पिछले 40 साल से ढाबे का संचालन कर रहा था। पिछले कई सालों से उसे शक था चाचा तांत्रिक विद्या जानता है। इसलिए वह चाचा की हत्या के मौके की तलाश में था। बता दें कि मृतक राम प्रसाद पाल आरोपी अजीत पाल का पारिवारिक चाचा था।

आरोपी ने जुर्म कबूला, जेल भेजा गया

एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची। PIL प्लांट के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisements
Advertisement