रायबरेली: छात्रा की अस्मिता से खिलवाड़ करना तथा सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करना, आरोपी के साथ पीड़िता ने बछरावां थाने में शिकायत दर्ज कराई.
रविवार को एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.
पूरा मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आपको बता दें एक गांव की रहने वाली कक्षा बारह की छात्रा का अश्लील फोटो बनाकर उसके चाचा ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
किशोरी का आरोप है कि, आरोपित रिश्ते में उसका चाचा लगता है, वह उसे ट्यूशन भी पढ़ाता था, जिससे वह उसके संपर्क में थी, कुछ दिन बाद वह उसका पीछा करने लगा. एक दिन वह कॉपी खरीदने बछरावां आई, तो उसने उसे बुलाया. और अपने व उसके बीच बने सम्बन्ध खत्म करने की बात कह कर कस्बे के एक होटल ले गया. जहां उसने होटल के कमरे का दरवाजा बंद किया. तो वह विरोध करने लगी. जिस पर उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. और जबरन उसकी अश्लील फोटो और वीडीओ बना लिया, फिर फोटो और वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसके साथ मारपीट करने के साथ ही माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी देता था. उसकी बात न मानने पर उसने उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. तो परिजनों को जानकारी हुई है.
एसओ ओपी तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.