उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सुई-धागे के सेल्समैन शीशपाल की सुपारी देकर हत्या कर दी गई. 7 नवंबर की रात उसकी लाश ईंट भट्टे के पास मिली थी, जिसमें चाकू के घाव और दुपट्टे से गला दबाने के निशान पाए गए थे. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शीशपाल के चाचा रामेश्वर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जांच में सामने आया कि शीशपाल का अपने परिवार के साथ व्यवहार खराब था. वह शराबी था और अपने माता-पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करता था. उसने अपनी बहन के साथ भी अश्लील हरकत की थी, जिससे परिवार नाराज था. इसी के चलते उसके चाचा ने हत्या की योजना बनाई. अलीगढ़ के रहने वाले शैलेंद्र को इस काम के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
1 लाख की सुपारी देकर कराई थी युवक की हत्या
प्लान के तहत शैलेंद्र ने अपनी पत्नी की तस्वीर व्हाट्सएप की डीपी पर लगाई और शीशपाल से दोस्ती बढ़ाई. घटना के दिन शैलेंद्र और उसके साथी विवेक व पुष्पेंद्र ने शीशपाल को खेत में बुलाया. शैलेंद्र खुद महिलाओं का पहनावा और दुपट्टा ओढ़कर वहां बैठा था. शीशपाल के पहुंचते ही तीनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिबाई पुलिस और देहात एसओजी ने घटनास्थल से सबूत जुटाकर शीशपाल के चाचा रामेश्वर सहित सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 12 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, अवैध चाकू, जला हुआ मोबाइल फोन और मृतक की शर्ट बरामद की है. एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.