मौसा ने 2 मासूम भाइयों को गला रेत मारा, फिर जंगल में छिपाया शव; बच्चों की मां पर आ गया था दिल

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां मौसा ने दो सगे भाइयों को हवस और हैवानियत की बलि चढ़ा दिया. मां की ममता को रौंदते हुए दो मासूमों की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उनके शव जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे सिवनी को दहला दिया, लेकिन रिश्तों की आड़ में छिपे दरिंदे की इस घिनौनी हरकत ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब अपने ही भरोसे का खून कर दें तो इंसान किस पर विश्वास करे.

Advertisement

दरअसल, भोजराम बेलवंशी ने इस जघन्य अपराध को अकेले अंजाम नहीं दिया, बल्कि अपने साथी शुभम जावरे को भी इस साजिश में शामिल किया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि बच्चों की मां पर भोजराम बेलवंशी की नीयत काफी समय से खराब थी. उसने महिला को हासिल करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्चों की मौजूदगी को अपने इरादों में बाधा माना तो उसने उन्हें रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया. वो मासूम जो स्कूल में पढ़ते थे, अपने जीवन की छोटी-छोटी खुशियों में डूबे रहते थे, उन्हें यह नहीं पता था कि उनका अपना मौसा उन्हें जंगल की ओर मौत के मुंह में धकेलने ले जा रहा है. नीयत की गंदगी और हवस की आग में जलते हुए भोजराम ने दोनों मासूमों का न केवल जीवन छीना, बल्कि मां की पूरी दुनिया उजाड़ दी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष वार्ड के मृतक मयंक चौथी और दिव्यांश दूसरी कक्षा में पढ़ते थे. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहते थे, जो मजदूरी कर परिवार चलाती है. महिला का अपने पति से लगभग पांच वर्ष पूर्व तलाक हो गया था, जिसके बाद से वह अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही थी. बच्चों के अचानक लापता होने पर उनकी मां ने 15 जुलाई की रात को कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मौसा ने साथी के साथ मिलकर बच्चों को मारा

इसके बाद कोतवाली और डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की. जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस को अंबामाई के जंगल में सुराग मिला, जहां बच्चों के शव करीब तीन किलोमीटर अंदर घाटी में पत्थरों से ढंके हुए मिले. पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को बुलाकर मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए. जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि बच्चों का मौसा भोजराम बेलवंशी है. उसने अपने साथी शुभम जावरे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

एसपी सुनील मेहता ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि पुलिस की जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया. भोजराम की नीयत अपने ही साले की पूर्व पत्नी पर खराब थी. वह महिला को हासिल करना चाहता था और बच्चों को अपने रास्ते की रुकावट समझ रहा था. इसी वजह से उसने दो मासूमों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बच्चों की गुमशुदगी के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चों के मौसा ने ही हत्या की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है.

 

Advertisements