चाचा ने मोबाइल फोन पर बात करने से रोका, 11वीं मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर हुई बहस के बाद 20 वर्षीय एक लड़की ने अपने 11वीं मंजिल के घर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार आधी रात के आसपास समीक्षा नारायण वड्डी नामक लड़की ने यह कदम उठाया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

ठाणे जिले के मनपाड़ा पुलिस के अनुसार, समीक्षा वड्डी रात में लगातार किसी से मोबाइल फोन पर बात करती रहती थी. सोमवार की रात उसके चाचा ने गुस्से में आकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे बात करने से मना कर दिया. इसके बाद समीक्षा अपने फ्लैट के हॉल में गई और गैलरी से छलांग लगा दी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक पुलिसअधिकारी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है. लेकिन घटनाओं के सटीक क्रम और आत्महत्या के पीछे के किसी भी अंतर्निहित कारण का पता लगाने के लिए सभी कोणों से जांच की जा रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर भी केस का रुख तय होगा. इस मामले में समीक्षा के माता-पिता के बयान भी लिए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement