महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला. जहां कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी. हदासे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जांच के दौरान पता चला है कि कार महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत नाम है. पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के की यह घटना हुई. इस मामले में ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#BREAKING l #Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule's son Sanket's #AUDI hits several vehicles in #Nagpur's Ramdaspeth injuring 2 youths. Driver & occupant were arrested & later released on bail, #BJP chief calls for impartial investigation.#HitAndRun #AccidentsFatal pic.twitter.com/iSEmpoZLnO
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) September 9, 2024
यह घटना सीताबर्डी थाने क्षेत्र मे हुई, पुलिस ने अर्जुन हावरे और रोनित चिंतनवार नाम के दो युवकों को गिरप्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों शराब पी हुई थी. उनकी मेडिकल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. पुलिस ने बताया कि रात 1 बजे ऑडी ने पहले जीतेंद्र सोनकांबले नाम के शख्स की कार को टक्कर मारी. फिर ऑडी बाइक सवार दो युवकों से टकाई. इसके टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी.
वहीं, इस मामले पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऑडी कार उनके बेटे के नाम पर है. पुलिस को इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले को लेकर विपक्ष भी आक्रमक है.
माझ्या मुलाच्या नावे ती गाडी आहे. या अपघाताची पोलिसांनी निष्पक्षपणे पूर्ण चौकशी करावी, कुणालाही वेगळा न्याय लावू नये. जे कुणी दोषी असतील त्यांच्यावर गुन्हे दाखल व्हावेत, त्यांच्यावर कारवाई व्हायला हवी. मी कुठल्याही पोलीस यंत्रणेशी बोललो नाही. न्याय सर्वांना सारखा असायला हवा मग… pic.twitter.com/EJuXHXOypd
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) September 9, 2024
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय ऑडी कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उसकी चपेट में आए वाहन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस का कहना है कि सोमवर तड़के यह घटना हुई, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.