सीधी : जिले के मझौली थाना अंतर्गत देउरी गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जब तेज़ रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब चालक ने सड़क पर अचानक आए आवारा मवेशी को बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठा. ऑटो में सवार कुल सात लोग करमाई गांव के निवासी थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
इस हादसे में महेशिया कोल नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य यात्रियों — प्ररबतिया कोल, छोटी कोल, सुभिया कोल, चौमासा कोल और काजल कोल — को भी चोटें आईं. हादसे की सूचना मिलते ही मझौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही को नियंत्रित करने और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. घायल यात्रियों का उपचार जारी है, और डॉक्टरों ने महेशिया कोल की हालत को गंभीर बताया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मवेशियों पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती हैं.