Left Banner
Right Banner

दिल्ली में बेकाबू DTC बस ने पुलिस कांस्टेबल और शख्स को रौंदा, दोनों की हुई मौत

दिल्ली में अनियंत्रित डीटीसी बस ने रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक व्यक्ति और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा गई. दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. डीटीसी बस के ड्राइवर की पहचान गाजीपुर निवासी विनोद कुमार (57) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री सवार नहीं था. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे की सूचना मिलने पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया.

इससे पहले 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था. इस घटना के चलते इलाके में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर, बस जब्त कर लिया था.

Advertisements
Advertisement