राजस्थान के बारां जिले से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मेलखेडी रोड पर एक बेकाबू बोलेरो ने सड़क पर चल रहे राहगीरों और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.
जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार चालक तेज रफ्तार में मेलखेडी रोड की ओर से आ रहा था और अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. बोलेरो ने एक के बाद एक कई बाइकों को टक्कर मारी और राह चलते लोगों को भी कुचल दिया. हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
Advertisements