Left Banner
Right Banner

लखनऊ में बेकाबू कार ने मचाया तांडव… महिला ड्राइवर ने कई को कुचला, बच्चे की मौत की आशंका 

लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी. यह हादसा शिया पीजी कॉलेज के सामने लगभग दोपहर तीन बजे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को एक महिला चला रही थी और वह इतनी तेज थी कि नियंत्रण से बाहर होकर सीधा राहगीरों को रौंदते हुए दुकान में घुस गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक बच्चा रामेंद्र पांडेय भी शामिल है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हादसे में न केवल तीन राहगीर घायल हुए, बल्कि सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ ही जिस दुकान में कार घुसी, उसका सामान भी टूट-फूट गया. गनीमत रही कि कार दुकान की दीवार और सामान से टकराकर रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. कार चला रही महिला तनु गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है. जांच में सामने आया कि ब्रेजा कार पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना की सटीक वजह सामनेआ सके

 

Advertisements
Advertisement