बरेली में सड़क पर बेकाबू रफ्तार, स्कूटी सवार शिक्षामित्र को टक्कर मारकर फरार हुआ युवक

बरेली : विद्यालय जा रही शिक्षामित्र की स्कूटी में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी दुर्घटना में शिक्षामित्र चोटिल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ना चाहा पर वो मौके से फरार हो गया. शिक्षामित्र के परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज किया गया.

Advertisement

रिठौरा कस्बे के मोहल्ला जाटव पुरा निवासी सुषमा सागर काशी धर्मपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है ।सोमवार को वह अपनी स्कूटी से विद्यालय जा रही थी रास्ते में बुलंद नगर गांव के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी स्कूटी

को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया ।दुर्घटना में सुषमा सागर गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल शिक्षामित्र को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे.

Advertisements