श्रावस्ती में बेकाबू रफ्तार का कहर! बाइक की टक्कर से महिला और युवक की गई जान

यूपी :  श्रावस्ती जनपद के सोनवा के कठौतिया गांव के निकट पीछे आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से इलाज कराने गिलौला जा रही लौकीपुरवा निवासी महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई. वही इकौना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

 

भिनगा के ग्राम पतिझिया के मजरा लौकीपुरवा निवासी सकीना (25) अपने देवर रियासत अली के साथ बाइक से इलाज कराने गिलौला जा रही थी.लक्ष्मननगर-गिलौला मार्ग स्थित सोनवा क्षेत्र के कठौतिया गांव के पास पीछे से आ रही बाइक ने रियासत की बाइक को टक्कर मार दी.जिससे सकीना सिर के बल सड़क पर गिर गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार वाहन लेकर भाग निकला.लक्ष्मननगर चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

वही इकौना क्षेत्र के ग्राम किढि़हौना निवासी दिनेश (35) बाइक से सिरसिया क्षेत्र के ग्राम बनकटवा एक बरात में गए थे। बाइक पर उसके साथ गांव के ही श्याम मनोहर (32) व ओमकार (40) भी सवार थे.लौटते समय भिनगा जंगल के अंटा तिराहे पर खड़े मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए. घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया गया.

 

जहां से दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements