अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, डॉक्टर कॉलोनी की दीवार तोड़ी

जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया.उल्टी दिशा से आ रहे ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल पर चढ़कर रुक गया.घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement1

 

जानकारी के मुताबिक, आगरा से इटावा जाने वाली सड़क पर मलगांव बाबरपुर औरैया निवासी राकेश सिंह जादौन (45) बाइक से इटावा की ओर जा रहे थे.इस बीच, ईटों से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आया और अनियंत्रित होकर राकेश की बाइक को टक्कर मार दी.टक्कर के बाद ट्रैक्टर सर्विस रोड किनारे बने डॉक्टरों के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गया.

 

तेज आवाज सुनकर आवास परिसर में रह रहे डॉक्टरों के परिवारजन बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.गनीमत रही कि हादसे में डॉक्टरों के परिवार या आवास परिसर को बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर बाउंड्री वॉल पर चढ़े ट्रैक्टर को हटवाया और उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement