वाड्रफनगर में फिर बेकाबू ट्रक का कहर: बाइक सवार दो लोगों की जान गई, चालक वाहन लेकर फरार

बलरामपुर: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की दोपहर वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरन चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर के कई अंग सड़क पर बिखर गए. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार, अंजनी गांव निवासी संतोष पटेल अपने ससुर गिरजा शंकर पटेल के साथ किसी काम से वाड्रफनगर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मोरन चौक के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया और उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश में जुट गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोरन चौक क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. मृतकों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

वहीं उनके ससुर गिरजा शंकर पटेल की भी असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है. परिजनों ने प्रशासन से दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की है. वाड्रफनगर पुलिस जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement