ऑपरेशन फास्ट के तहत सीधी में फर्जी सिम विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, कई पर IT एक्ट के तहत मामला दर्ज

सीधी: प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए गए ऑपरेशन फास्ट के तहत जिले में गठित टीम द्वारा फर्जी सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई. जांच में पाया गया कि ग्राहकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कई फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए. इसमें बृजेश गुप्ता (चुरहट रोड, अमिलिया), पंकज गुप्ता (राजग कोठार हिनौती व गजरही), आकाश कुमार पटेल (सिहावल रोड, अमिलिया), अमन कुमार पटेल (अमरा रोड, अमिलिया), पुरुषोत्तम गुप्ता (पतुलखी हाई स्कूल के पास लौआ) सिम विक्रेताओं की संलिप्तता सामने आई.

Advertisement1

इनके विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस 2023 एवं 66(C) आईटी एक्ट 2008 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जिसकी जांच गति टीम द्वारा की जा रही है. जांच में पाया गया कि उमेश गुप्ता – (हॉस्पिटल रोड, सीधी) ने ग्राहकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किए और अन्यत्र भेज दिए, जिनका उपयोग साइबर अपराधों में हुआ. इस पर उसके विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस 2023, 66(C) आईटी एक्ट 2008 एवं दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 42(3)(A), 42(6) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

सीधी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अपने दस्तावेज किसी अज्ञात व्यक्ति/असत्यापित दुकानदार को न दें तथा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन पर दें. डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह(कोतवाली),आरक्षक अनुराग यादव(कोतवाली), संदीप चतुर्वेदी एवं दीपेंद्र सिंह(अमिलिया) व साइबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा कृष्ण मुरारी द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement