सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में पुलिसिंग का मानवीय चेहरा सामने आया है। बन्धुआकला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक पांच वर्षीय बच्चे को चार घंटे में न सिर्फ बरामद किया बल्कि अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह बच्चे को गोद में उठाकर थाने पहुंचे और उसे चॉकलेट दिया.पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक खोए हुए बच्चे को महज तीन घंटे में ढूंढ निकाला.
बंधुआकला थाना क्षेत्र के भगवान बक्श सिंह ने अपने 5 वर्षीय नाती शिवांश सिंह के खो जाने की सूचना दी। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे की तलाश की.शिवांश को दाऊदपुर पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बच्चे को गोद में उठाकर थाने लाए और उसे चॉकलेट दी. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की यह सफलता रही.बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की.बच्चे को ढूंढने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार ओझा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गुप्ता और कांस्टेबल राकेश पाल शामिल थे.
सुल्तानपुर में पुलिसिंग का मानवीय चेहरा सामने आया है. बन्धुआकला थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय पुलिस टीम ने एक बच्ची को चार घंटे में न सिर्फ बरामद किया बल्कि अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह बच्ची को गोद में उठाकर थाने पहुंचे और उसे चॉकलेट दिया.