Left Banner
Right Banner

जशपुर: बिहान योजना के तहत कांसाबेल विकासखंड की रीमा स्व-सहायता समूह ने पेश की आत्मनिर्भरता की नई मिसाल

जिले में बिहान योजना के अंतर्गत स्व सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं. इसी क्रम में कांसाबेल विकासखंड की रीमा स्व सहायता समूह इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहीं हैं.

लगभग आठ वर्षों से सक्रिय यह समूह शुरुआती दौर में मात्र 100-100 रुपये की मासिक बचत से शुरू हुआ था, लेकिन आज यह 35 शासकीय स्कूलों को मध्यान्ह भोजन के लिए राशन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है. समूह की अध्यक्ष सविता चौहान ने बताया कि इस कार्य से हर वर्ष 1 लाख रुपये से अधिक की आय हो रही है, जिससे सभी 10 महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं.

समूह ने 1.5 लाख रुपये का ऋण लिया, जिसे सदस्यों ने अपने निजी जरूरतों में उपयोग कर अपनी आजीविका को और सुदृढ़ किया. उन्होंने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद अब उन्हें किसी से आर्थिक सहायता मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती. महिलाएं स्वरोजगार के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता बन चुकी हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में बिहान योजना प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसके लिए समूह की सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement