मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम में 2012 यथा संशोधित 2025 के तहत वृद्धजनो एवं दिव्यांगो के साथ-साथ अब विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भी तीर्थ यात्रा कराने का नियम बनाया गया है. इन महिलाओं के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं रखी गयी है. जिले से पहली बार 41 विधवा एवं 15 परित्यक्ता महिलाओं ने भी इस योजना के तहत यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया था.
कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा उन सब महिलाओं का चयन कर अन्य यात्रियों के साथ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा गया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् 30 अप्रैल 2025 से 03 मई 05.2025 तक मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि वृन्दावन की तीर्थ यात्रा के लिए जिले के 391 हितग्राहियों को भेजे जाने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ था. जिसमें जिला के समस्त जनपद पंचायतो एवं नगरीय जिन निकायो से निर्धारित लक्ष्य आवेदन प्राप्त हुए थे. जिला स्तरीय समिति द्वारा जिन निकायों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए उनका लॉटरी निकलकर हितग्राहियों का चयन किया गया.
कलेक्टर रोहित व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत ने चयनित जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत जशपुर के हितग्राहियों को तीर्थ यात्रा के लिए सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायतो में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तीर्थ दर्शन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रियों का अभिन्दन करते हुए यात्रा के लिए रवाना किया गया.
इस कड़ी में जनपद पंचायत कांसाबेल में जिला पंचायत के अध्यक्ष सालिक साय द्वारा तीर्थ यात्रियों का अभिन्दन करते हुए हितग्राहियों को रवाना किए. इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहां गया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का पुनः प्रारंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांगो के साथ-साथ अब विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को भी सम्मिलित किया गया है. जिससे विधवा एवं परित्यक्त माताएं बहने भी तीर्थदर्शन योजना के द्वारा प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.
30 अप्रैल 2025 से 03 मई 2025 तक मथुरा वृन्दावन की तीर्थ यात्रा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए यादगार एवं अविस्मरणीय रहा. सभी तीर्थ यात्रियों ने सुखद अनुभूति के साथ सःकुशल तीर्थ यात्रा संपन्न की. श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.