औरंगाबाद: सूबे के नगर विकास आवास मंत्री जीवेश मिश्रा औरंगाबाद पहुंचे जहां उन्होंने जिले के लिये बड़ी सौगात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद और 4 नगर पंचायतों के लिये विभाग द्वारा कुल 27 करोड़ 10 लाख रुपयों की सौगात दी गयी है.जिले को मिले इस सौगात में 12 योजनाओं का उद्घाटन जबकि 25 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है जो एक बड़ी उपलब्धि है.उन्होंने कहा कि विभाग सूबे के सभी नगर इकाइयों के विकास के लिये कटिबद्ध है और आनेवाले दिनों में विकास के मामलों में अपना बिहार किसी भी राज्य से पीछे नहीं रहेगा.
22 अगस्त को गयाजी में पीएम आगमन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन भी पीएम के द्वारा औरंगाबाद जिले को दो बड़ी सौगात मिलेगी जिसमे 72 करोड़ की अमृत जलापूर्ति आवंटन योजना जबकि 470 करोड़ की सीवरेज शिलान्यास की योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि इस योजना से शहर के लोगों को घर घर पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल मिलेगा जिससे जल संकट से निजात मिलेगी.
मंत्री ने क्लीन बिहार को लेकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और लोगों से प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील की और कहा कि इसकी शुरुआत अपने घर परिवार, नगर परिषदकर्मी, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता को करने की जरूरत है। तभी हमारे नदी नाले की धारा अविरल होगी. उन्होंने दावा किया कि आने वाले छह माह में बिहार को गंदगी और कचरे से मुक्त करने के अभियान चलाए जाएंगे.इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार कार्य कर रही है और नगर निकायों को इसे मूर्त रूप प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. अंत में मंत्री ने 22 अगस्त को बोधगया में होने वाले प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए जिलेवासियों को आमंत्रित किया.प्रेसवार्ता में पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री सह रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, दाउदनगर नगर परिषद अध्यक्ष अंजली कुमारी,देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल उपस्थित रहे.