Vayam Bharat

हाथरस में स्वामित्व योजना के तहत 25,000 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण भी किया गया..

 

Advertisement

हाथरस : हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के सभागार में स्वामित्व योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 25,000 घरौनियों (प्रॉपर्टी कार्ड) का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक सुना.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी और प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी विकास राजस्व बसंत अग्रवाल ने लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए.

 

सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने जानकारी दी कि जनपद हाथरस के 653 गांवों का सर्वेक्षण कर 1,07,223 घरौनियां तैयार की गई हैं. जिसमें तहसील हाथरस के 251 गांव, तहसील सासनी के 113 गांव, तहसील सिकंदराराऊ के 158 गांव, तहसील सादाबाद के 131 गांव शामिल है.

कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायतराज अधिकारी ने सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई.

Advertisements