आई जी ने समर्थ अभियान के तहत गुम हुए 103 मोबाइल को उनके धारकों को किया वितरित

खैरागढ़। एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 22 लाख मूल्य के गुम हुये 103 नग मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारको को बाँटा गया। जिला खैरागढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानो में मोबाइल फोन गुम के 147 आवेदन मिले थे जिसमे 103 मोबाइल को मध्यप्रदेश, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश जैसे कई स्थानों से एसपी कार्यालय ज़िला सायबर सेल में गुम मोबाइल फोन की जानकारी एकत्रित किया। जिला सायबर टीम ने तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला में एक विशेष कार्यक्रम कर मोबाईल भेट कार्यक्रम में एसपी मोबाइल धारको को गुम 103 नग मोबाइल फोन को वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया। वही गुम हुए मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को अपनी मोबाइल देख ख़ुश हुए ।

Advertisement

 

 

सीनियर क्राइम जर्नलिस्ट

शशांक उपाध्याय की रिपोर्ट

Advertisements