Vayam Bharat

चंपारण के वल्लभाचार्य आश्रम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की करेंगे बैठक

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने उनका स्वागत किया. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे.

Advertisement

वल्लभाचार्य आश्रम में अमित शाह: अमित शाह अब से कुछ देर में रायपुर के चंपारण पहुंचेंगे. वहां वल्लभाचार्य आश्रम में दर्शन करेंगे. साथ ही चंपेश्वर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए वल्लभाचार्य आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. शड्यूल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री 10 बजकर 50 मिनट पर चंपारण पहुंचेंगे और 11 बजकर 10 मिनट तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे.

नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की करेंगे बैठक: दोपहर 12 बजे से अमित शाह नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक लेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ सहित उसके 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शिरकत करेंगे. इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने हाई लेवल चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे. इसके बाद 3 से 4 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री मुलाकात करेंगे. शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट वर्क रिव्यू होगा. रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के DGP के साथ चर्चा करेंगे.

25 अगस्त तक रहेगा अमित शाह का दौरा: अमित शाह 25 अगस्त को NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे.दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. दोपहर 3:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisements