केंद्रीय गृहमंत्री ने दी नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि: अमित शाह बोले- राजनीति में रहकर भी सभी दलों में बनाई सर्वस्वीकृति

 

Advertisement

सतना : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चित्रकूट में नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही रामदर्शन परिसर का लोकार्पण भी किया.

गृहमंत्री ने कहा कि नानाजी ने 60 वर्ष की उम्र में जनता पार्टी के सत्ता में रहते हुए राजनीति छोड़ दी. उन्होंने अपना बाकी जीवन एकात्म मानववाद को व्यावहारिक रूप देने में लगा दिया. इसके लिए उन्होंने चित्रकूट को अपना कार्यक्षेत्र बनाया.

अमित शाह ने नानाजी को युगपुरुष बताया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का प्रभाव वर्षों तक नहीं, युगों तक रहता है. नानाजी ऐसे ही व्यक्तित्व थे. उन्होंने अपने जीवन का हर पल भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया.

शाह ने कहा कि नानाजी एक अजातशत्रु नेता थे. उनके बारे में किसी ने कभी कोई गलत बात नहीं कही. चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का. राजनीति में रहते हुए सभी की स्वीकृति पाना मुश्किल होता है. लेकिन नानाजी ने यह कर दिखाया.

Advertisements