कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. अलग-अलग राज्यों के डॉक्टर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में भी रेप के इस तरह के मामले सामने आने के बाद कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा फैसला किया है.
#BREAKING: Home Ministry issues notification after #Kolkata rape & murder to all Police Forces in India – all states/UTs to send state/UT law & order situation report to centre every 2 hours via email/fax/whatsapp. Step taken to monitor security and not let things go out of hand. pic.twitter.com/BD3E81TCLE
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 17, 2024
इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस विभागों को हर दो घंटे में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. राज्यों में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है. इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.
बताया जा रहा है कि कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस के बाद हो रहे विरोध-प्रदर्शनों और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को देखते हुए ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत सभी राज्यों को कानून व्यवस्था की रिपोर्ट हर 2 घंटे में ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के जरिए भेजनी होगी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार (17 अगस्त 2024) रात जारी की गई आदेश की कॉपी में कहा गया है कि अब से हर राज्य को अपने यहां की कानून व्यवस्था की रिपोर्ट देनी होगी. यह रिपोर्ट हर 2 घंटे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजनी होगी. सभी राज्य ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के माध्यम से कानून व्यवस्था की लेटेस्ट जानकारी मंत्रालय तक भेजेंगे. गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम अधिकारी मोहन चंद्र पंडित ने इस आदेश को लेकर कहा, “यह कदम सुरक्षा की निगरानी करने और स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने देने के लिए उठाया गया है.”