बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी बार एसोसिएशन में सीलिंग फैन का उद्घाटन करने के लिए पहुंच गए. उन्होंने बटन दबाकर फैन ऑन किया. केंद्रीय मंत्री द्वारा सीलिंग फैन के उद्घाटन करने की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी मुजफ्फरपुर से ही बीजेपी के सांसद हैं. वह बीते 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिला बार एसोसिएशन को दिए गए 400 पंखों और डायरी का उद्घाटन किया. उनके द्वारा पंखे के उद्घाटन की फोटो काफी वायरल हो रही है.
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग की मीटिंग
इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह और संचालन अधिवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद साहू ने किया था. स्टेट बार काउंसिल सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा इस सहयोग से एसोसिएशन विकास के पथ पर अग्रसर है. पूर्व उपाध्यक्ष डा. संगीता शाही ने कहा यह सहयोग सराहनीय है. महासचिव रवि प्रताप ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से सोलर प्लांट, वाटर प्लांट, भवन और ई-लाइब्रेरी भी मिलेगी. इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन सिंह भी मौजूद थे.
केरल में मंत्री ने सड़क के यू-टर्न का किया था उद्घाटन
बीते दिनों केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने कोच्चि में एक सड़क के यू-टर्न का उद्घाटन किया था. इसमें खास बात ये थी कि मंत्री जी ने पारंपरिक रिबन की बजाय गांठदार टेप काटकर यू-टर्न का उद्घाटन किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसको लेकर मंत्रीजी की काफी आलोचना की गई थी.
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और राज्य के विधायक अनूप एंटनी जोसेफ ने इसका वीडियो शेयर कर लेफ्ट सरकार पर तंज कसा था. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स ने मंत्री पी. राजीव का मजाक उड़ाया था. उनका कहना था कि मंत्री छोटे से छोटे कामों का उद्घाटन कर खुद को मजाक का विषय बना रहे हैं.