केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा – 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे 

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने से बिहार की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. यह धमकी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध अपराधी द्वारा दी गई, जिसमें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही गई है.

पार्टी नेता ने दर्ज कराई एफआईआर

पार्टी ने इस गंभीर मामले को लेकर तुरंत साइबर क्राइम थाना, पटना में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट खुद साइबर थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और दलित नेतृत्व पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीतिक नेताओं को डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है. यह देश की आंतरिक सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ धमकी देने वाले अकाउंट की पहचान करने में जुटे हैं. प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

चिराग पासवान को मिली है Z श्रेणी की सुरक्षा

बता दें कि बीते साल ही चिराग पासवान को केंद्र सरकार द्वारा जेड श्रेणी (z-category) की सुरक्षा प्रदान की गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा में आमतौर पर 33 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी (कमांडो) तैनात किए जाते हैं. ये सुरक्षाकर्मी 24×7 उनके साथ रहते है.

इसके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते है, इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ और 12 कमांडो उनके साथ हर जगह मौजूद होते हैं. यह सुरक्षा उन्हें सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी विंग देती है.

Advertisements
Advertisement